त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब अपने एक पंजाबी और जाट समुदाय पर दिए अपने बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ‘अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था. मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है. मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूं.
बता दें कि बिप्लब कुमार देब ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘अगर हम पंजाब के लोगों की बात करें तो हम कहते हैं, वह एक पंजाबी हैं, एक सरदार हैं. सरदार किसी से नहीं डरता. वे बहुत मजबूत होते हैं, लेकिन दिमाग कम होता है.
बिप्लब के इस बयान के बाद उनकी आलोचना भी होने लगी. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उनका वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-
शर्मनाक दुर्भाग्यपूर्ण! बीजेपी के मुख्यमंत्री, त्रिपुरा, बिप्लब देव ने पंजाब के सिख भाइयों व हरियाणा के जाट समाज को अपमानित कर उनका “दिमाग कम” बताया. ये बीजेपी की औछी मानसिकता है.
बिप्लब देव के बयान पर जब बवाल मचा चो उन्होंने तुरंत सफाई भी दे डाली और एक के बाद कई ट्वीट किए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा-
देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी और जाट समुदाय के योगदान को मैं सदैव नमन करता हूं. और भारत को आगे बढ़ाने में इन दोनों समुदायों ने जो भूमिका निभाई है उसपर प्रश्न खड़ा करने की कभी मैं सोच भी नहीं सकता हूं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)