ADVERTISEMENTREMOVE AD

माणिक साहा फिर से संभालेंगे त्रिपुरा के CM पद की कुर्सी, 8 मार्च को शपथ

माणिक साहा का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता माणिक साहा (Manik Saha) त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. आज शाम राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान दूसरे कार्यकाल के लिए किया गया. बीजेपी और उसके सहयोगी आईपीएफटी ने त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा में 33 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री और नए मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को होगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.

मणिक साहा ने पहले कहा था कि नई त्रिपुरा सरकार 'एक त्रिपुरा, श्रेष्ठ त्रिपुरा' बनाने के लिए काम करेगी.

भले ही बीजेपी और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) का गठबंधन दूसरी बार सत्ता में लौटा, लेकिन यह माणिक साहा द्वारा भविष्यवाणी की गई "सुनामी" से काफी कम था. दोनों दलों ने 2018 में अपने प्रदर्शन की तुलना में कम सीटें हासिल कीं.

0

माणिक साहा ने टाउन बारडोवली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था. उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप था. उन्होंने कहा, "बीजेपी की जीत की उम्मीद थी...हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है, हम उस दिशा में चलेंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमें दिखाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें