ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में जो हुआ, वो ‘जलियांवाला बाग’ जैसा: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग से की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुई पुलिस कार्रवाई की तुलना जलियांवाला बाग से की है. उद्धव ने कहा, जामिया में जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा है. छात्र एक 'युवा बम' की तरह हैं. इसलिए हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वो छात्रों के साथ ऐसा न करें."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, "देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वो दिल्ली में क्या करना चाहते हैं. देश के लोगों को तनाव और भय में डाला जा रहा है."

आपका निर्वाचन क्षेत्र आपकी जिम्मेदारी है. हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में चीजें गलत न हों. शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद जब आप निर्वाचन क्षेत्रों में लौटते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके क्षेत्र में कुछ भी गलत न हो.
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार चला रही है.

ममता ने कहा- NRC लोगों में खौफ पैदा कर रहा

इसके अलावा आज ही ममता बनर्जी ने दोहराया कि एनआरसी लोगों में खौफ पैदा कर रहा है, इससे कई लोगों की जानें जा सकती हैं. उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में करीब 30 लोगों ने एनआरसी के डर से आत्महत्या कर ली. इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा? ममता बनर्जी ने इस दौरान पीएम मोदी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन करने वालों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले करीब 600 लोगों को हमने गिरफ्तार किया है. मैं रेलवे और केंद्र सरकार से गुजारिश करती हूं कि सभी सेवाओं को बहाल किया जाए.

यशवंत सिन्हा ने कहा- इमरजेंसीकी भाषा बोल रही सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. यशवंत सिन्हा ने ट्विटर पर कहा है कि नागरिकता कानून के खिलाफ शासकों की वही भाषा है जो इमरजेंसी के वक्त चलने वाले आंदोलनों के खिलाफ थी. बीजेपी में केंद्रीय मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा कई बार मोदी सरकार को घेरते आए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×