ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण में हुजूम, लेकिन शिवसेना के सोशल मीडिया पर ‘सन्नाटा’

उद्धव ठाकरे ने ली महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं और गठबंधन में शामिल तीनों दलों के समर्थकों का हुजूम नजर आया.

लेकिन उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण के दौरान शिवसेना के सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘सन्नाटा’ दिखा. आमतौर पर इतने बड़े इवेंट के दौरान राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब हलचल दिखती है, लेकिन शिवसेना के ट्विटर हैंडल पर शपथ ग्रहण तक कोई एक्टिविटी नजर नहीं आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण के बाद तक सोशल मीडिया रहा सूना

शपथ ग्रहण के बाद तक शिवसेना का सोशल मीडिया सूना दिखा. शिवसेना के अलावा उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अकाउंट से भी शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया गया.

पार्टी के ट्विटर पर दो अकाउंट हैं, शिवसेना और शिवसेना कम्यूनिकेशन्स. इन दोनों ही अकाउंट्स से शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोई ट्वीट नहीं आया.

शिवसेना कम्यूनिकेशन, जिसका काम ही कम्यूनिकेट करना है, उसने भी इस मौके पर कोई ट्वीट नहीं किया.

शपथ ग्रहण समारोह के काफी देर बाद शिवसेना की तरफ से पहला ट्वीट तब आया, जब उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण के बाद अपने पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.

महाराष्ट्र के नए सीएम उद्धव ठाकरे के अकाउंट से भी उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया गया. उनका आखिरी ट्वीट 27 नवंबर को किया गया था, जब उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी.

ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे का आखिरी ट्वीट भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का था. आदित्य ठाकरे ने 27 नवंबर को सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शपथ ग्रहण को लेकर NCP सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आई. शपथ लेने वाले अपने सभी मंत्रियों के बारे में एनसीपी के ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई.

शिवसेना ने महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली है. शपथ ग्रहण से पहले इस गठबंधन ने अपना एजेंडा 'कॉमन मिनिमम प्रोग्राम' भी जारी किया, जिसमें किसानों से लेकर महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ न कुछ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×