ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला-हिंदुत्व के नाम पर बाला साहेब ठाकरे को धोखा दिया

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व की आड़ में बालासाहेब आपके (BJP) खेल को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन मैं नहीं करूंगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र (Maharashtra) में इन दिनों हिंदुत्व की राजनीति सियायत के गलियारों में खूब गूंज रही है. मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि चूंकि उन्होंने बीजेपी को अपने भोले पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को धोखा देते हुए देखा है, इसलिए वह खुद उस पार्टी के साथ चतुराई से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे हिंदुत्व के 'खेल' को नजरअंदाज नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने बालासाहेब ठाकरे को धोखा दिया

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम हिंदुत्व के 'नए खिलाड़ियों' पर ध्यान नहीं देते हैं. एमएनएस का नाम लिए बिना उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी देखने की कोशिश कर रही है कि कोई फैक्टर काम कर रहा है या नहीं.

मराठी दैनिक 'लोकसत्ता' के साथ एक बातचीत के दौरान बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बाल ठाकरे को बाद के जीवनकाल में धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "ये आरोप लगाया जाता है कि शिवसेना वैसी नहीं है जैसी बालासाहेब ठाकरे के समय थी. ये सही है. बालासाहेब भोले थे."

"मैंने खुद देखा है कि आपने समय-समय पर बालासाहेब को कैसे धोखा दिया. इसलिए, मैं आपके साथ थोड़ा चतुर व्यवहार कर रहा हूं. मैं भोला नहीं हूं. वे हिंदुत्व की आड़ में आपके खेल को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन मैं इसे नजरअंदाज नहीं करूंगा.
उद्धव ठाकरे, CM, महाराष्ट्र
0

मैं ऐसे खिलाड़ियों (MNS) पर ध्यान नहीं देता- उद्धव

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके पिता ने उनमें हिंदुत्व पैदा किया. राज ठाकरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं देता. लोगों ने अनुभव किया है कि ये लोग किस आधार पर और खिलाड़ी कौन से खेल खेलते हैं. कभी वे मराठी का खेल -खेलते हैं, कभी हिंदुत्व का. महाराष्ट्र के लोगों ने ऐसे खेल देखे हैं."

इससे पहले एमएनएस ने मराठी लोगों का मुद्दा उठाया था, जबकि हाल ही में इसने हिंदुत्व समर्थक रुख अपनाया है.

ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरे देश के लिए- उद्धव

पिछले महीने हुई अपनी रैली में राज ठाकरे ने राज्य सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था. राज ठाकरे ने ऐसा न करने पर इन धार्मिक स्थलों के बाहर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी दी है. उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के भाषणों का जिक्र करते हुए भी चुटकी ली. उद्धव ने आगे कहा कि शिवसेना एक 'हिंदुत्ववादी' पार्टी है. उन्होंने कहा कि

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पूरे देश के लिए है और केंद्र को इसे लागू करने का आदेश जारी करना चाहिए. मैंने कोर्ट के आदेश को नहीं पढ़ा है, लेकिन इसे समझने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा कि उन्हें जो समझ में आया, वह आदेश केवल कुछ लाउडस्पीकरों को हटाने की बात नहीं करता है. उन्होंने कहा, "सभी धर्मों के लोगों को इसका पालन करना होगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×