ADVERTISEMENTREMOVE AD

उद्धव के शपथ ग्रहण में पहुंचे अंबानी, फिल्म जगत से नहीं पहुंचा कोई

मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया था, लेकिन राजनीति के चंद नामों और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के अलावा कोई बड़ा चेहरा इस समारोह में नजर नहीं आया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में स्टेज पर नजर आए. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

राजनीति जगत की बात करें तो शपथ ग्रहण समारोह का न्योता सोनिया गांधी, ममता बनर्जी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक को भेजा गया था, लेकिन इनमें से कोई वहां नजर नहीं आया. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, सुप्रिया सुले, नवाब मलिक, अजित पवार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे थे.

वहीं, बॉलीवुड में भी अमिताभ बच्चन, आमिर खान और आशा भोसले जैसी कई हस्तियों को इनवाइट किया गया था. शपथ ग्रहण से पहले जया बच्चन ने एक बयान में कहा भी कि उनके और ठाकरे परिवार के रिश्ते काफी पुराने हैं, लेकिन बच्चन परिवार से भी कोई समारोह में शामिल नहीं हुआ.

मुंबई में होने के बावजूद बॉलीवुड से एक चेहरा इस शपथ ग्रहण समारोह में नजर नहीं आया.

शिवाजी पार्क में समर्थकों का हुजूम

भले ही नामी हस्तियां इस शपथ ग्रहण समारोह से गायब रही हों, लेकिन शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को समर्थकों का पूरा साथ मिला. शिवाजी पार्क में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. कुछ समर्थक तो शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के ‘लुक’ में भी पहुंचे थे.

  • 01/05
    (फोटो: PTI)
  • 02/05
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 03/05
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 04/05
    (फोटो: क्विंट हिंदी)
  • 05/05
    (फोटो: PTI)

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उद्धव ठाकरे ने पूरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×