ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट मीटिंग में NPR और CDS को मंजूरी, बैठक की बड़ी बातें

कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसलों पर लगाई गई मुहर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कुछ बड़े फैसलों पर मुहर लगाई है. इसमें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को मंजूरी के अलावा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद को भी मंजूरी दे दी गई है. इसका ऐलान खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया था. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई और इन पर अंतिम मुहर लगाई गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैबिनेट मीटिंग की बड़ी बातें

  • अटल टनल बनाने का काम किया जाएगा. इससे कई घंटे बचेंगे. ये अटल टनल मनाली से लेह तक बनाया जाएगा.
  • अटल जल योजना के लिए 6 हजार करोड़ की मंजूरी
  • भारत में ब्रिटिश जमाने से देश की जनगणना होती है. यह 16वीं जनगणना हो रही है. इस बार 2020 में अप्रैल-सिंतबर में यह काम चलेगा.
  • इस बार तकनीक के इस्तेमाल से यह प्रक्रिया आसान होगी
  • NPR 2010 में यूपीए सरकार में शुरू हुआ. सारे लोगों का रजिस्टर बना. 2015 में इसका अपडेशन हुआ. इसमें कोई भी कागज देने की जरूरत नहीं है, ना बायोमीट्रिक है, जो आप कहोगे वही सही है.
  • सभी राज्यों ने इसके नोटिफिकेशन निकाले हैं. हर 10 साल के बाद ये होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×