केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुछ दिन के लिए छुट्टी ले लेनी चाहिए. सुप्रियो के कहा कि ममता राज्य में बीजेपी की मौजूदगी से परेशान हो गई हैं और असामान्य व्यवहार कर रही हैं. सुप्रियो ने यह बात 'जय श्री राम' नारे पर ममता की प्रतिक्रिया के जवाब में कही है.
सुप्रियो ने ममता को लेकर कहा, ‘’वह एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और अजीब है. उन्हें अपने दिमाग में अपने पद की गरिमा को रखना चाहिए. उन्हें कुछ दिनों तक छुट्टी ले लेनी चाहिए. वह बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से परेशान हैं.’’ इसके साथ ही सुप्रियो ने कहा, ‘’हम ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेंगे. दीदी के साथ कुछ तो ऐसा है, जो ठीक नहीं है. उन्हें इसका जवाब देना होगा.’’
'जय श्री राम' नारे को लेकर ये बोली थीं ममता
टीएमसी चीफ ममता ने रविवार को कहा था कि बीजेपी बार-बार ‘जय श्री राम’ नारे का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है. उन्होंने कहा था कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार की कोशिश की जा रही है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए.
हाल ही में सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ममता ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे कुछ लोगों से नाराजगी जताती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का है.
पश्चिम बंगाल के सियासी गलियारों में 'जय श्री राम' नारे को लेकर तेज होती चर्चा के बीच ममता ने रविवार को इस मामले पर एक फेसबुक पोस्ट लिखी. इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ''जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि का धार्मिक और सामाजिक महत्व है. मगर बीजेपी धार्मिक नारे 'जय श्री राम' को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है.''
ये भी देखें: क्या पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स में खुलेआम चल रही है खरीद-फरोख्त?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)