ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव कांड पर BJP सांसद ने जताई नाराजगी,सेंगर के सवाल पर निकल लिए

साक्षी महाराज बोले- उन्नाव का नाम बदनाम हो गया  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव की बेटी की मौत के बाद लोगों में आक्रोश और ज्यादा बढ़ गया है. देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. इस बीच विपक्ष राज्य की बीजेपी सरकार को घेरने में जुट गया है और बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.

नाराजगी का सबसे ज्यादा सामने उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को करना पड़ रहा है. शनिवार को साक्षी महाराज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे, जहां उन्हें राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव का नाम बदनाम हो गयाः साक्षी महाराज

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा-

“मैं और मेरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. मैंनें संसद में भी ये बात कही है. अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्नाव का नाम बदनाम किया गया है.”

सेंगर के सवाल पर निकल लिए साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्नाव कांड को लेकर नाराजगी जता रहे थे. वे मीडिया के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को यकीन दिलाना चाहते थे कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. लेकिन मीडिया ने जब उनसे उन्नाव गैंगरेप कांड में आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को उसके जन्मदिन पर बधाई देने को लेकर सवाल किया तो साक्षी महाराज बगैर जवाब दिए वहां से निकल लिए.

उन्नाव में साक्षी महाराज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने साक्षी महाराज के अलावा यूपी सरकार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और कमल रानी वरुण के पहुंचने पर भी प्रदर्शन किया.

उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज और मंत्रियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. वहीं उन्नाव कांड के खिलाफ लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हुई.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने परिजनों से मिलने के बाद कहा कि पीड़ित परिवार जो भी जांच चाहेगा, हम करेंगे. उनकी ओर से जो नाम लिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. ये राजनीति का विषय नहीं है.

बीजेपी नेताओं के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी उन्नाव की बेटी के परिवार से मिलने पहुंचे.

बता दें कि उन्नाव की बेटी को 5 दिसंबर की शाम लखनऊ से एयर एम्बुलेंस के जरिए दिल्ली लाकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने बताया था कि रेप की शिकार महिला जब रायबरेली कोर्ट जा रही थी, तभी रेप के दो आरोपियों समेत 5 लोगों ने उसे कथित रूप से आग के हवाले कर दिया था. इस दौरान महिला करीब 90 फीसदी तक झुलस गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×