उन्नाव रेप पीड़िता के 'सड़क हादसे' मामले में सीबीआई ने 4 अगस्त को कई जगहों पर छापे मारे हैं. इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, क्योंकि सीबीआई की छापेमारी अभी जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीआई की छापेमारी उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के घर पर भी चल रही है.
ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का नार्को टेस्ट आज गांधीनगर में होगा
सीबीआई की टीम ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को नार्को टेस्ट के लिए 8 अगस्त को गांधीनगर लेकर आई है. सीबीआई ने नार्को, ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की अनुमति कोर्ट से मांगी थी, जो कि मिल गयी थी. पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए भी सीबीआई को कोर्ट से इजाजत मिल गई है.
उन्नाव पीड़िता के परिजनों के रहने खाने की व्यवस्था करे एम्स : कोर्ट
दिल्ली के एक कोर्ट ने शुक्रवार, 9 अगस्त को अखिल एम्स के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो उन्नाव बलात्कार पीड़िता के परिजनों के रहने और खाने की व्यवस्था करें. पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक है.
कोर्ट ने कुलदीप सेंगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 120b, 363, 109 और पाक्सो एक्ट के तहत आरोप तय किए हैं. सीबीआई ने कोर्ट में बताया कि शशि सिंह पीड़िता को कुलदीप सेंगर के घर नौकरी दिलाने के लालच में ले आया.