5 बजे तक 57.79% वोट पड़े
फर्स्ट फेज में 5 बजे तक आगरा में 56.52%, अलीगढ़ में 57.25%, बागपत में 61.25%, बुलंदशहर में 60.57%, गौतम बुद्ध नगर में 53.48%, गाजियाबाद में 52.43%, हापुड़ में 60.53%, मथुरा में 58.12%, मेरठ में 58.23%, मुजफ्फरनगर में 62.09% और शामली में 61.75% वोट पड़े. कुल 57.79% वोट पड़े.
एसपी ने लगातार ट्वीट कर आयोग से की शिकायत
एसपी ने ट्वीट कर कहा, आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा-49, बूथ नंबर-56 पर ईवीएम मशीन बंद हो गई है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करे.
खुर्जा सीट को लेकर एसपी ने आयोग से की शिकायत
एसपी ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं. तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
3 बजे तक 48% वोट, शामली फिर से नंबर वन
फर्स्ट फेज में 3 बजे तक आगरा में 47.51%, अलीगढ़ में 45.91%, बागपत में 50.13%, बुलंदशहर में 50.84%, गौतम बुद्ध नगर में 47.25%, गाजियाबाद में 43.10%, हापुड़ में 51.63%, मथुरा में 48.91%, मेरठ में 47.74%, मुजफ्फरनगर में 52.17% और शामली में 53.13% वोट पड़े. कैराना में 53.63%, मुजफ्फरनगर सीट पर 49.00% और नोएडा में 43% वोट पड़े.