ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

UP Phase 1 Polling: 58 सीटों पर 2017 की तुलना में पड़े कम वोट, 59% मतदान

फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 बजे तक 57.79% वोट पड़े

फर्स्ट फेज में 5 बजे तक आगरा में 56.52%, अलीगढ़ में 57.25%, बागपत में 61.25%, बुलंदशहर में 60.57%, गौतम बुद्ध नगर में 53.48%, गाजियाबाद में 52.43%, हापुड़ में 60.53%, मथुरा में 58.12%, मेरठ में 58.23%, मुजफ्फरनगर में 62.09% और शामली में 61.75% वोट पड़े. कुल 57.79% वोट पड़े.

5:23 PM , 10 Feb

बुलंदशहर में 5 बजे तक 60% मतदान

फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:12 PM , 10 Feb

एसपी ने लगातार ट्वीट कर आयोग से की शिकायत

एसपी ने ट्वीट कर कहा, आगरा जिले की फतेहाबाद विधानसभा-49, बूथ नंबर-56 पर ईवीएम मशीन बंद हो गई है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेकर सुचारू रूप से मतदान कराना सुनिश्चित करे.

4:35 PM , 10 Feb

खुर्जा सीट को लेकर एसपी ने आयोग से की शिकायत

एसपी ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर की खुर्जा विधानसभा-70, बूथ संख्या-451 पर ड्यूटी अधिकारी वोट नहीं डालने दे रहे हैं. तैनात पुलिसकर्मी भी मतदाताओं से झड़प कर रहे हैं. मामले का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

3:38 PM , 10 Feb

3 बजे तक 48% वोट, शामली फिर से नंबर वन

फर्स्ट फेज में 3 बजे तक आगरा में 47.51%, अलीगढ़ में 45.91%, बागपत में 50.13%, बुलंदशहर में 50.84%, गौतम बुद्ध नगर में 47.25%, गाजियाबाद में 43.10%, हापुड़ में 51.63%, मथुरा में 48.91%, मेरठ में 47.74%, मुजफ्फरनगर में 52.17% और शामली में 53.13% वोट पड़े. कैराना में 53.63%, मुजफ्फरनगर सीट पर 49.00% और नोएडा में 43% वोट पड़े.

फर्स्ट फेज में कुल 22783739 वोटर, जिनमें 12331251 पुरुष और 10451053 महिला वोटर हैं.

यूपी: फर्स्ट फेज में 3 बजे तक मतदान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 10 Feb 2022, 7:10 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×