ADVERTISEMENTREMOVE AD

कभी गंगा स्नान करेंगे कभी केदारनाथ जाएंगे, ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश - राहुल

राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरा

छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उत्तर प्रदेश के अमेठी के दौरे पर हैं. राहुल गांधी ने अमेठी में पदयात्रा की इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अमेठी की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ जनता की आंखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है. दिलों में आज भी पहले सी जगह है- आज भी एक हैं हम, अन्याय के खिलाफ

राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार को घेरते हुए कहा- आज अगर इस देश में महंगाई है, दर्द है, दुख हैं तो ये काम हिंदुत्ववादियों ने किया है.

बेरोजगारी और महंगाई के सवाल का जवाब न CM देते हैं न PM देते हैं. छोटे व्यवसाय वाले रोजगार देते हैं, लेकिन उनपर प्रधानमंत्री ने आक्रमण शुरू कर रखा है. पहला हमला नोटबंदी, दूसरा हमला GST और तीसरा हमला कोरोना काल में कोई सहायता नहीं.

हिंदुत्ववादी और हिंदू में फर्क - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री ने एक साल हिन्दुस्तान के किसान के लिए झूठ बोला कि ये खालिस्तानी हैं. उत्तर प्रदेश का चुनाव है इसलिए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाईयों-बहनों गलती हो गई माफी मांगता हूं."

बीजेपी की हिंदुत्व राजनीति को लेकर भी राहुल गांधी ने एक बार फिर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, "हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है, हिंदुत्ववादी अपने डर के सामने अपना सिर झुकाता है, हिंदुत्ववादी अपने डर को नफरत और हिंसा में बदलता है. हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है."

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के गंगा स्नान को लेकर कहा कि, "कभी मोदी गंगा में स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ चले जाएंगे और कभी हाइवे पर हवाई जहाज लैंड करेगा. नरेंद्र मोदी और योगी ध्यान भटकाने का काम करते हैं. आज लद्दाख में चीन की सेना ने हिंदुस्तान की 1000 किमी जमीन छीन ली है, लेकिन PM चुप हैं."

अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है, यहां गांधी परिवार को सिर्फ दो बार ही पराजय का सामना करना पड़ा था. पहली बार अमेठी को कर्मभूमि बनाने के लिए आए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी को पहले चुनाव में सफलता नहीं मिली थी.

2019 में तीन बार से अमेठी के सांसद रहे राहुल गांधी को भी स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी ने भी अमेठी को अपने परिवार की तरह मानते हुए कोरोना काल में राशन, मास्क, सैनेटाइजर के साथ ही दवाएं व ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराकर परिवारिक रिश्तों को मजबूती देने की कोशिश की. अब कांग्रेस यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में अपना स्थान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है, ऐसे में राहुल गांधी ने अपनी और अपने परिवार की कर्मभूमि अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होने का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×