उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बीजेपी अपने कार्यकर्त्ता के वरोध से ज्यादा परेशान है. बीजेपी के कई कार्यकर्ता टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. टिकट न मिलने से नाराज बाराबंकी के सुंदर लाल दिक्षित और रामबाबू द्विवेदी तो उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के गाड़ी के सामने ही लेट गए.
टिकट न मिलने पर अपना आक्रोश जताने के लिए कई कार्यकर्ता बीजेपी प्रदेश कार्यालय, लखनऊ पहुंच गए. रामनगर से रामबाबू द्विवेदी व दरियाबाद से सुंदर लाल दीक्षित ने बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या की गाड़ी को घेर लिया.
राम बाबु द्विवेदी का कहना है कि वह 4 साल से राम नगर, बाराबंकी में जनता के बीच काम कर रहे हैं. लेकिन फिर भी बीजेपी ने उनके काम को नजर अंदाज करते हुए शरद अवस्थी को टिकट दे दिया है. राम बाबु द्विवेदी ने इससे पहले अपने फेसबुक पर पोस्ट कर अपने गुस्से का इजहार किया था.
वहीं सुंदर दीक्षित का आरोप है कि उन्हें दरियाबाद विधान सभा से टिकट मिलने वाला था, लेकिन उनका टिकट काटकर बीजेपी ने सतीश शर्मा को टिकट दे दिया है. 2012 विधानसभा चुनाव में सुंदर लाल दीक्षित को बहुत बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ा था और वह चौथे स्थान पर रहे थे.
नाराज कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने किसी तरह मना कर गाड़ी के सामने से उठा तो लिया लेकिन राम बाबु और सुंदर लाल दीक्षित ने पार्टी के नताओं पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है.
सुंदर लाल दिक्षित और रामबाबू द्विवेदी ने बीजेपी में सीट बंटवारे को लेकर चल रहे उठापटक पर यह भी कहा है कि बीजेपी बाराबंकी की 6 सीटों में से 6 सीटें हार जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)