ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी BJP में चुनावी मंथन, डिप्टी CM का दावा- 300 सीटों पर होगी जीत

पार्टी महासचिव बीएल संतोष बड़े नेताओं से कर रहे मुलाकात

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना (COVID 19) महामारी के बीच अब अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. उत्तर प्रदेश में साल 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने समीक्षा बैठकें शुरू कर दी हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने इसे लेकर पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावों की तैयारियों को लेकर बीएल संतोष ने पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की. जिसके बाद वो अब अन्य पार्टी नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. बताया गया है कि पार्टी महासचिव दो दिन तक ये रिव्यू मीटिंग करेंगे.

बीएल संतोष के साथ बैठक के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि, साल 2022 के विधासनभा चुनाव में पार्टी को 300 सीटें मिलने जा रही हैं.

सीएम आवास पर नेताओं से हुई चर्चा

रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, बीएल संतोष और अन्य बड़े नेताओं ने 31 मई की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिनर के दौरान बातचीत की. बताया गया कि इस दौरान पार्टी महासचिव और अन्य नेताओं ने कोरोना महामारी को लेकर शुरू किए गए हेल्प डेस्क का भी रिव्यू किया.

चुनाव से पहले बीजेपी ने सेवा ही संगठन नाम से एक अभियान शुरू किया है. जिसे तेज किया जा रहा है. इसके तहत बीजेपी नेता और कार्यकर्ता कोरोना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी मदद करेंगे और वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी. इसके तहत लोगों को सरकार के कामकाज को लेकर भी जानकारी दी जाएगी. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिला और यहां रोजाना 30 हजार से भी ज्यादा कोरोना केस आए. हालांकि अब राज्य में कोरोना के हालात बेहतर हैं और केस लगातार कम हो रहे हैं. अगर सब कुछ आगे ठीक रहा तो बीजेपी के अलावा भी तमाम दल अपनी चुनावी तैयारियों की शुरुआत करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×