उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को ईद के मौके पर ईदगाह नहीं गए. हालांकि, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मी मौजूद थे. योगी के ईदगाह नहीं जाने पर पूर्व सीएम और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं.
अखिलेश ने कहा कि योगी को बताना चाहिए कि वह यहां क्यों नहीं आये. बता दें कि ईद के मौके पर आम तौर पर सीएम ईदगाह जाते रहे हैं.
ईद के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि खुशी का ये त्योहार परस्पर भाईचारा बढ़ाता है और सामाजिक एकता को मजबूत करता है. ये हर किसी को समाज में शांति और सदभाव का संदेश देता है.
सीएम तो ईदगाह नहीं पहुंचे लेकिन राज्यपाल राम नाईक वहां पहुंचे थे. उन्होंने ईद के मौके पर मुसलमानों को बधाई दी.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर ईदगाह है तो दूसरी ओर ऐशबाग की रामलीला होती है.
ये क्षेत्र अली और बजरंगबली का है और जब दोनों एक होते हैं तो इससे लोकतंत्र मजबूत होता है.
वहीं राजधानी में दारुल उलूम नदवातुल उलमा में कई मुसलमानों ने काला फीता बांधकर नमाज पढी और मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)