उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी भी राज्य में जमीन तैयार करने लगी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आज लखनऊ में ऐलान किया है कि यूपी में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 24 घंटे के अंदर ही हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.
उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार हैं जिनके घरों में योगी सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेजे हैं और योगी सरकार उनको अपराधी मान रही है. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम ऐसे सारे बिजली के बिल माफ करेंगे.
सिसोदिया ने आगे कहा- 2015 से पहले दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था. दिल्ली सरकार की मेहनत से यह नजारा बदला है और अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम यह वादा पूरा करेंगे.
आम आदमी पार्टी ने यूपी की 100 विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए. सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किया है, वो देखकर यूपी के लोग भी हमारी सरकार चाहते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)