ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी को छोड़ अखिलेश की SP के साथ राजभर का गठबंधन, कितने बदलेंगे UP के समीकरण?

Up Election 2022: अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने गठबंधन का ऐलान किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Up Election 2022) से पहले प्रदेश में समीकरण बदलने लगे हैं. यूपी की राजनीति में मैसम की तरह अप्रत्याशित छवि रखने वाले ओमप्रकाश राजभर (Op Rajbhar) ने एक बार फिर बरसात के मौसम में सियासी बादलों का रुख बदलने वाला कदम उठाया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन टूट जाने के बाद ओपी राजभर ने ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के साथ मंच साझा किया, बीजेपी के साथ भी बातचीत करते रहे और अब अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात कर सपा (SP) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन कर लिया है. ये बात खुद ओपी राजभर ने सार्वजनिक की है. उन्होंने मीटिंग के बाद कहा कि, अबकी बार भाजपा साफ.

उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आये साथ...दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ सभी धर्मों को धोखा देने वाली भाजपा के दिन बचे हैं चार.

2017 में बीजेपी से गठबंधन

2017 में ओपी राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उस वक्त ओपी राजभर की पार्टी को 4 सीटें मिली थी और उन्हें योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था. बाद में ओपी राजभर गठबंधन से अलग हो गए और ओवैसी के साथ कई बार मंच साझा किया. वो छोटी-छोटी पार्टियों को मिलाकर एक थर्ड फ्रंट बनाने की बात कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सबके बीच पिछले काफी समय से चर्चाएं ये चल रही थी कि ओपी राजभर बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं और फिर से उनके साथ समझौता हो सकता है, लेकिन इन सब कयासों पर ओपी राजभर ने खुद ही विराम लगाते हुए सपा के साथ जाने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपी राजभर का यूपी में कद

ओम प्रकाश राजभर, राजभर समाज से आते हैं जो यूपी के वोटों में करीब 4 फीसदी की हिस्सेदार है. पूर्वांचल में करीब 18-20 प्रतिशत राजभर वोटर्स हैं, जो तकरीबन 100 सीटों पर असर डालते हैं. ओपी राजभर कई बार दावा कर चुके हैं कि ज्यादातर राजभर वोटर्स उनके साथ हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओपी राजभर की पार्टी के मुद्दे?

ओम प्रकाश राजभर अपने कई टीवी इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो आबादी के हिसाब से आरक्षण के पक्षधर हैं. ओपी राजभर कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसे उतना आरक्षण मिलना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सपा के साथ गठबंधन के मायने

2017 में भारतीय जनता पार्टी ने कई छोटी पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसके नतीजे में उन्हें बंपर सीटें हासिल हुई थी. अब वैसा ही फॉर्मूला अखिलेश यादव भी अपना रहे हैं वो कई बार कह चुके हैं कि इस विधानसभा चुनाव में सपा किसी बड़े दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. इसी का नतीजा है कि चुनाव से ठीक पहले ओपी राजभर से सपा का मिलाप हो गया है. जिससे करीब 100 सीटों पर समीकरण बदल जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब ये तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी और ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे. ओपी राजभर के बाद समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इस बात की पुष्टि की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×