ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी कैबिनेट में फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव नहीं-यूपी BJP प्रभारी

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट में बदलाव की अटकलें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हलचल तेज हो चुकी है. पिछले कई दिनों से बीजेपी नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी था. जिसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. जिनमें कैबिनेट में बड़े बदलाव को लेकर लगातार संकेत मिल रहे थे. यहां तक सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अटकलें थीं. लेकिन अब बीजेपी यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा है कि फिलहाल यूपी कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल से मुलाकात के बाद यूपी प्रभारी ने अटकलों को किया खारिज

दरअसल राधा मोहन सिंह ने 6 जून की सुबह यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार और भी गर्म हो गया और कहा गया कि चुनाव से पहले यूपी कैबिनेट में कुछ बड़ा होने जा रहा है. जिसकी तैयारी बीजेपी नेता कर रहे हैं.

इन तमाम खबरों के बीच राज्यपाल से बैठक के बाद राधा मोहन सिंह ने मीडिया से कहा कि, यूपी में योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. फिलहाल इस पर कोई भी बात नहीं हुई है.

चुनाव से पहले दिख सकते हैं बदलाव

अब यूपी प्रभारी भले ही कैबिनेट में बदलाव की अटकलों को फिलहाल खारिज कर रहे हों, लेकिन जिस तरह से बीजेपी के बड़े नेता लगातार यूपी को लेकर रणनीति बना रहे हैं और राज्य के नेताओं से फीडबैक ली जा रही है, उससे यही लगता है कि चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में कुछ न कुछ बदलाव जरूर हो सकते हैं.

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के प्रबंधन को लेकर कई नेताओं के खिलाफ जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी है. जिसे अब चुनाव से पहले देखा जा रहा है. इस नाराजगी को दूर करने के लिए या चुनाव से पहले जनता को एक मैसेज देने के लिए बदलाव हो सकते हैं. इसके अलावा पंचायत चुनावों को लेकर भी कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी बताई जा रही है. अब बीजेपी की कोशिश ये रहेगी कि चुनावों से पहले इस उठते धुंए को किसी भी तरह बुझा दिया जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×