ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP तीसरा फेज:मुस्लिम-यादव इलाकों में वोटिंग फीसदी देख लगता है SP ने मारी हैट्रिक

UP Elections 2022: जहां BJP ने क्लीन स्वीप किया, 10 साल में सबसे कम 58% वोट

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश चुनाव में तीसरे चरण (UP Third Phase Voting) में 16 जिलों की 59 सीटों पर 58% मतदान हुआ. साल 2012 में 60% और 2017 में 61.81% मतदान हुआ था. अबकी बार ललितपुर में सबसे ज्यादा 67% वोट पड़े. अखिलेश (Akhilesh Yadav) की करहल सीट (Karhal Seat) पर औसत से करीब 4% ज्यादा वोट पड़े. तीसरे चरण के मतदान से निकले 7 सबसे दिलचस्प सवाल और फैक्ट्स बताते हैं.

  1. अखिलेश यादव चाचा शिवपाल पर भारी पड़ गए

  2. जहां बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया, वहां कम वोट

  3. एसपी का MY समीकरण हिट हुआ या फ्लॉप?

  4. यादवलैंड में अखिलेश को कितना फायदा हुआ?

  5. SC-ST बाहुल्य वाले इलाकों में कौन भारी?

  6. कैबिनेट-IPS अधिकारी रहे उम्मीदवारों का हाल

  7. विकास दुबे एनकाउंटर का कितना असर दिखा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यादवलैंड में औसत से 3% ज्यादा मतदान

उत्तर प्रदेश के थर्ड फेज में सबसे ज्यादा चर्चा यादवलैंड की रही. 16 में से 8 जिले ऐसे थे, जहां यादव वोटरों की संख्या ज्यादा है. इनमें कन्नौज, कासगंज, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद, एटा, औरैया, इटावा और मैनपुरी है. साल 2017 में यादवलैंड में औसत 62% वोट पड़े थे. अबकी बार औसत 60% वोट पड़े हैं. ये आंकड़ा 5 बजे तक के हैं. जहां औसत 57% पड़े, वहीं यादवलैंड पर 3% ज्यादा वोटिंग हुई

कन्नौज में 61%, कासगंज में 60%, फर्रुखाबाद में 55%, फिरोजाबाद में 57%, एटा में 64%, औरैया में 58%, इटावा में 59% और मैनपुरी में 61% वोट पड़े.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां SC 25% से ज्यादा वहां औसत से ज्यादा मतदान

तीसरे चरण में 16 जिले थे, जिसमें से 9 ऐसे जिले हैं जहां अनुसूचित जाति की आबादी 20% (औसत 25%)से ज्यादा है. ऐसी सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत से ज्यादा वोट पड़े. सभी 59 सीटों पर 57% वोट पड़े वहीं, अनुसूचित बाहुल्य वाली सीटों पर 59% वोट पड़े हैं.

थर्ड फेज की 15 सीटें अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए रिजर्व थीं. ये तीसरे फेज की कुल सीटों का 25% है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिस बुंदेलखंड में BJP ने क्लीन स्वीप किया, वहां कम वोट

तीसरे चरण में हुए चुनावों को तीन भाग में बांट सकते हैं. पहला पश्चिमी यूपी के 5 जिलों फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, हाथरस की 19 सीट है. दूसरा अवध के 6 जिलों कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा की 27 सीट है. तीसरा बुंदेलखंड के 5 जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा में 13 सीट है.

  • पश्चिमी यूपी की बात करें तो साल 2017 में 19 में से बीजेपी को 14, एसपी को 4 और बीएसपी को 1 सीट मिली थी. 63% वोट पड़े थे. अबकी बार शाम 5 बजे तक 61% वोट पड़े हैं.

  • अवध की बात करें तो साल 2017 में 27 सीटों में से बीजेपी को 22, एसपी को 4, बीएसपी को 0 और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. तब 59% वोट पड़े थे. अबकी बार 56% वोट ही पड़े हैं.

  • बुंदेलखंड में 13 सीट है. साल 2017 में सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया था. तब 64% वोट पड़े थे. अबकी बार 5 बजे तक 59% वोट ही पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीसरे चरण में मुस्लिम वोटर कम, लेकिन MY ने किया काम

तीसरे चरण में 16 जिलों में मतदान था, लेकिन अबकी बार सेकंड फेज की तरह मुस्लिम बाहुलता वाली सीटें नहीं थीं. कन्नौज में सबसे ज्यादा 16% मुस्लिम आबादी है. बाकी जिलों में इससे कम ही है, लेकिन एसपी का MY यानी मुस्लिम-यादव समीकरण को देखें तो ऐसी जगहों पर खूब वोट पड़े हैं.

तीसरे चरण के टॉप 5 मुस्लिम आबादी वाले जिलों को देखें तो पहला नंबर कन्नौज का है. जहां 61% वोट पड़े. दूसरा नंबर कानपुर नगर 51, तीसरा फर्रूखाबाद 55, चौथा फिरोजाबाद 58 और पांचवां हाथरस 59 है. इनमें से कन्नौज, फर्रूखाबाद, फिरोजाबाद मुस्लिम के साथ यादव बहुलता वाले जिले हैं. यहां औसत से 1-2% ज्यादा वोट ही पड़े हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश अपने चाचा शिवपाल पर भारी पड़ गए

उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण में लोग शर्त लगा रहे थे कि अखिलेश या चाचा शिवपाल में से किसे ज्यादा वोट मिलेंगे? इसका जवाब तो 10 मार्च को काउंटिंग के दिन ही मिलेगा, लेकिन वोटों के प्रतिशत के जरिए एक समझ बना सकते हैं. अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से उम्मीदवार थे. उनके सामने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल थे. इस सीट पर 63% वोट पड़े. साल 2017 में 58% और 2012 में 61% वोट पड़े थे. यानी अबकी बार करहल के लोगों ने बंपर वोटिंग की.

चाचा शिवपाल इटावा की जसवंत नगर से मैदान में थे. यहां 60% मतदान हुआ. साल 2017 में 63% 2012 में 64% मतदान हुआ. यानी अबकी बार सबसे कम वोट पड़े. यानी पिछले 10 साल में जसवंत नगर में सबसे कम मतदान पड़ा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास दुबे एनकाउंटर का कितना असर दिखा?

कानपुर जिले के बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र में बिकरू आता है. यहां 5 बजे तक 52% वोट पड़ा. वहीं कल्याणपुर सीट से खुशी दुबे की बहन कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर 50% वोट पड़ा. दोनों जगहों पर औस 57% से कम वोट ही पड़े. इससे एक इशारा ये भी मिलता है कि अगर लोगों में एनकाउंटर का गुस्सा होता तो वे सत्ता बदलने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करते, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा.

कैबिनेट मंत्री-IPS अधिकारी रहे उम्मीदवार का हाल

सीट उम्मीदवार 201220172022निष्कर्ष
करहलअखिलेश यादव61586310 साल में सबसे ज्यादा वोट
जसवंत नगरशिवपाल यादव 64636010 साल में सबसे कम वोट
महाराजपुर सतीश महाना(कैबिनेट मंत्री )56575210 साल में सबसे कम वोट
कन्नौज सदर असीम अरुण(पूर्व IPS)576361पिछली बार की तुलना में कम वोट
फर्रूखाबाद लुईस खुर्शीद (सलमान खुर्शीद की पत्नी)555855पिछली बार की तुलना में कम वोट
सादाबाद रामवीर उपाध्याय (ब्राह्मण चेहरा)606561पिछली बार की तुलना में कम वोट
कल्याणपुर गायत्री तिवारी (खुशी दुबे की बहन)495350पिछली बार की तुलना में कम वोट
* नंबर % में हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसपी हैट्रिक मारती दिख रही है?

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. यादवलैंड के अलावा MY समीकरण भी हिट होता दिखा. जहां मुस्लिम और यादव बाहुलता वाले इलाके हैं, वहां पर अच्छी वोटिंग हुई. ये वोटर एसपी के माने जाते हैं. पहले चरण में आरएलडी और जयंत चौधरी की वजह से जाट-मुस्लिम समीकरण, दूसरे चरण में मुस्लिम बाहुलता वाली सीटें और अब MY समीकरण से एसपी हैट्रिक मारती दिख रही है. वहीं बीजेपी के लिए चिंता की बात इसलिए भी है कि दोनों चरणों के जैसे ही अबकी बार भी शहरी वोटर बहुत कम ही बाहर निकला. बुंदेलखंड जैसी जगहों पर पिछली बार की तुलना में वोट कम पड़े. हालांकि चुनाव प्रचार में बीजेपीअपने 2017 के प्रदर्शन पर भरोसा करती दिखी.

पूरे दिन चर्चा में अखिलेश और उनका परिवार रहा. वहीं पीएम मोदी ने वोटों के बंटने से बचाने की अपील की. तीन चरणों में एसपी ने अपने पक्ष में मतदान का नैरेटिव सेट करने में सफल होती दिख रही है, लेकिन अगला चुनाव अवध में है. जहां बीजेपी भारी रह सकती है. ऐसे में आगे के चुनाव वोटों के समीकरण और सेट नैरेटिव को तोड़ने में सफल हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×