ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: योगी सरकार ने लगाई समाजवादी पेंशन योजना पर रोक, जांच के आदेश

योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री पेंशन योजना रखने पर भी विचार किया जा रहा है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के दौरान शुरू की गई समाजवादी पेंशन योजना पर रोक लगा दी है. साथ ही सीएम आदित्यनाथ ने इस योजना की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच में ये पता लगाया जाए कि जिन्हें पेंशन मिल रही है वो इसके पात्र हैं भी या नहीं.

बता दें कि सरकार बनने के बाद से ही सीएम आदित्यनाथ, अखिलेश सरकार की कई योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जांच के लिए 1 महीने का वक्त

पेंशन योजना की जांच के लिए सीएम ने एक महीने का वक्त दिया है. योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री पेंशन योजना रखने पर भी विचार किया जा रहा है.

अखिलेश सरकार के समय लागू की गई पेंशन योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 500 रुपए का मासिक पेंशन दिया जाता है. सीएम आदित्यनाथ ने विधवाओं, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन को दोगुना यानी 1 हजार रुपये करने के लिए कहा है.

कई योजनाओं पर गिर सकती है गाज

समाजवादी पेंशन योजना के बाद अखिलेश सरकार की साइकिल ट्रैक योजना पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. योगी सरकार लखनऊ, नोएडा जैसे महानगरों में बने साइकिल ट्रैक को हटा सकती है. इसके पीछ सड़कों को चौड़ा करने की योजना बताई जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×