ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के ‘नीच’ वाले बयान पर कुशवाहा ने कहा, JDU से कोई गठबंधन नहीं

कुशवाहा ने 28 नवंबर को ‘ऊंच-नीच दिवस’ मनाने का ऐलान किया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्हें 'नीच' कहने पर कड़ी नाराजगी जताई है. कुशवाहा ने कहा कि उनकी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रतिबद्धता बीजेपी के साथ है. उन्‍होंने साफ किया कि बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उनका गठबंधन था और रहेगा, लेकिन जेडीयू से कोई गठबंधन नहीं है.

नीतीश के 'नीच' वाले बयान के विरोध में कुशवाहा ने 28 नवंबर को ऊंच-नीच दिवस मनाने का ऐलान किया है. जिला मुख्यालयों पर कुशवाहा की पार्टी ऊंच-नीच मानसिकता विरोध दिवस भी मनाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने बीजेपी से आग्रह किया है कि जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर अमित शाह संज्ञान लें. जेडीयू के साथ गठबंधन के लिए बीजेपी को पहल करनी होगी. हमें जानना है कि क्या कारण था, जो मुझे ‘नीच’ कहा गया. उसके बाद ही जेडीयू से गठबंधन की बात होगी.
उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय मंत्री

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश ने जो शब्द उनके लिए इस्तेमाल किया है, उससे वे बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने कहा, "जिसे मैं अपना बड़ा भाई मानता हूं, उन्होंने मेरे लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया. उन्हें अपने ये शब्द वापस लेना चाहिए."

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बहुत खराब है. महात्मा फुले की पुण्यतिथि पर 28 नवंबर से ही कुशवाहा पूरे राज्य में शिक्षा सुधार जन-जन का अधिकार अभियान की भी शुरुआत करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×