ADVERTISEMENTREMOVE AD

उर्मिला का इस्तीफा, कहा- मुझे हराने वालों को कांग्रेस ने दिया इनाम

मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर उर्मिला मातोंडकर ने लड़ा था चुनाव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वालीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उर्मिला ने कुछ ही महीने पहले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें मुंबई की नॉर्थ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसे बताया इस्तीफे की वजह

उर्मिला ने अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि मेरे इस्तीफे के पीछे सबसे बड़ी एक वजह ये भी है कि 16 मई को लिखे मेरे एक लेटर का बार-बार जवाब मांगने पर भी नहीं दिया गया. ये लेटर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखा गया था. लेटर काफी कॉन्फिडेंशियल था, लेकिन इसके बावजूद इसे मीडिया में लीक कर दिया गया. जो मेरे लिए किसी धोखे की तरह था. इसके बाद पार्टी से किसी ने भी इसके लिए माफी नहीं मांगी.

उन्होंने कहा कि मैंने जो लेटर लिखा था, उसमें मैंने कुछ लोगों का खासतौर पर जिक्र किया था. लेकिन मुंबई कांग्रेस ने उन्हें उनकी जिम्मेदारी पूछने की बजाय उन्हें इनाम दे दिया.
मुंबई नॉर्थ सीट से कांग्रेस के टिकट पर उर्मिला मातोंडकर ने लड़ा था चुनाव
0

किस चिट्ठी का किया जिक्र

दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं को एक चिट्ठी लिखी थी. जिसे मीडिया में लीक कर दिया गया. इस चिट्ठी में उर्मिला ने अपनी हार का अंदेशा जताते हुए कांग्रेस के स्थानीय नेताओं पर हमला बोला था. उर्मिला ने नेताओं की उदासीनता, खराब प्लानिंग और पैसों की कमी का जिक्र करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. उनकी इस चिट्ठी के मीडिया में लीक होने के बाद उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.

उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी बयान दिया था. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था, मैं और मेरे पति पिछले 22 दिनों से कश्मीर में रह रहे अपने माता-पिता से बात नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि सवाल सिर्फ आर्टिकल 370 का नहीं है. यह अमानवीय तरीके से किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×