उत्तर प्रदेश में शनिवार को हुए पहले चरण के मतदान में 64.22% वोटिंग हुई. इस चरण में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज शामिल हैं.
पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी मैदान में थे. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें थीं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में बड़ी तादाद में कैश और शराब की जब्ती हुई.
इस दौरान 19.56 करोड़ रुपये नकद पकड़े गए जबकि 4.4 लाख लीटर शराब पकड़ी गई, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा 96.93 लाख के मादक पदार्थ, 14 करोड़ के सोने-चांदी जब्त किए गए.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान इन 73 सीटों में से सपा को 24, बसपा को 23, भाजपा को 12, राष्ट्रीय लोकदल को 9 और कांग्रेस को 5 सीटों पर जीत मिली थी.
आज दिनभर का घटनाक्रम यहां देखें:
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज
दोपहर 1 बजे तक मुजफ्फरनगर में 42 पर्सेंट, शामली में 46 पर्सेंट और फिरोजाबाद में 41.8% वोटिंग हुई.
पहले फेज में हमें बढ़त: जावडेकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि पहले चार घंटे की जो रिपोर्ट आ रही हैं, उनके मुताबिक, पहले फेज में हम बढ़त बनाए हुए हैं.
सुबह 11 बजे तक इन जिलों में यह रहा वोटिंग पर्सेंटेज
11 बजे तक शामली में सबसे ज्यादा 29 पर्सेंट लोगों ने वोट डाले, वहीं मुजफ्फरनगर में 27%, फिरोजाबाद में 21%, बागपत में 26% और गाजियाबाद में 25.71% वोटिंग हुई.