ADVERTISEMENTREMOVE AD

'योगीरा' से 'महा-राजयोग', बीजेपी-केजरीवाल की जीत मीडिया ने क्या लिखा?

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 4-1 से बाजी मार गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 4-1 से बाजी मार गई है. उत्तर प्रदेश में 274 का बहुमत पाकर बीजेपी फिर सत्ता में लौट रही है. वहीं. उत्तराखंड में 47 सीटें, गोवा में 20 सीटें, मणिपुर में 32 सीटें मिली हैं. वहीं, दूसरी ओर, पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमाल कर दिया है. 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में AAP ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की है.

चुनाव नतीजों पर देश के प्रमुख अखबारों ने क्या हेडलाइन दी?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस ने अपने फ्रंट पेज पर उत्तर प्रदेश और पंजाब में बीजेपी और AAP की प्रचंड जीत को दिखाते हुए लिखा- 'BJP, AAP, BJP, BJP, BJP.'

बिजनेस स्टैंडर्ड इंग्लिश

केसरिया गुलाल में रंगे योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को छापते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड इंग्लिश ने हेडलाइन दी- "बीजेपी ने विपक्ष को 4-1 से हराया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वॉशिंगटन पोस्ट

वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि बीजेपी की ये जीत उसके नागरिकता संशोधन कानून जैसे विवादित कानूनों को लागू करने के एजेंडे में मदद करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमर उजाला

गुलाल में रंगे योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की तस्वीर को प्रमुखता से छापते हुए अमर उजाला ने लिखा- 'केसरिया होली.'

अमर उजाला ने लिखा, "भाजपा की प्रचंड जीत... यूपी समेत चारों राज्यों में डबल इंजन सरकार बरकरार."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक जागरण

चुनाव नतीजे आते ही जहां बीजेपी की होली मन गई, वहीं ये रंग दैनिक जागरण के फ्रंट पेज पर भी दिखा. 'योगीरा सा रा रा रा...' की हेडलाइन के साथ अखबार ने चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत को कवर किया. वहीं, पंजाब विधानसभा चुनावों में AAP की जीत पर लिखा- "मान गए मान."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दैनिक भास्कर

उत्तर प्रदेश चुनावों में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले योगी का दैनिक भास्कर ने 'महा-राजयोग' बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवभारत टाइम्स

नवभारत टाइम्स ने 'बुलडोजर' पर योगी की सवारी को दिखाते हुए लिखा, "योगी उपयोगी, आप का मान."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिजनेस स्टैंडर्ड हिंदी

बिजनेस स्टैंडर्ड के अपने हिंदी एडिशन में लिखा- 'भाजपा का चौका, आप को पंजाब में मौका.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×