ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आज लेंगे UP के मुख्यमंत्री पद की शपथ, डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

साल 1998 में योगी आदित्यनाथ पहली बार 12वीं लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद बने थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 85 हजार लोग इस शपथ समारोह में शामिल होंगे. शपथ के लिए एक ग्रैंड स्टेज बना है साथ ही जगह-जगह 'नए भारत का नया यूपी' लिखा हुआ पोस्टर भी दिख रहा है.

बता दें कि गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर भेजे गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया.

डिप्टी सीएम पर सस्पेंस बरकरार

लोकभवन में हुए विधानमंडल दल की बैठक में भले ही नेता के तौर पर सिर्फ योगी आदित्यनाथ की घोषणा हुई हो लेकिन फिलहाल डिप्टी सीएम के तौर पर किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि 2017 में जीत के बाद विधायकों की बैठक में खुद योगी आदित्यनाथ ने दो सहयोगियों की मांगे रखी थी, जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया गया था.

साल 2017 में जब बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से चुनाव जीता तो योगी आदित्यनाथ पार्टी के साथ अपने इतिहास के कारण संभावित सीएम चेहरा नहीं थे. इसलिए जब पार्टी ने योगी को आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री घोषित किया गया, तो इस फैसले ने सभी को अचंभित कर दिया.
0

बता दें कि साल 1998 में योगी आदित्यनाथ पहली बार 12वीं लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद बने थे. इसके बाद से अबतक योगी पांच बार सांसद बन चुके हैं और एक भी चुनाव नहीं हारे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×