ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रचारकों में त्रिवेंद्र का नाम नहीं,BJP बोली- ‘प्रिटिंग की गलती’

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से था गायब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड में लगातार उठते सवालों के बीच बीजेपी को अपना सीएम बदलना पड़ा. त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया. हालांकि ये कहा गया कि त्रिवेंद्र को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं.

लेकिन सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जो स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई, उससे रावत का नाम गायब दिखा, न्यूज एजेंसी एएनआई ने ये लिस्ट पोस्ट की. लेकिन इसके बाद बीजेपी की तरफ से सफाई आई है कि लिस्ट में पूर्व सीएम का नाम गलती से छूट गया और ये प्रिटिंग मिस्टेक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी ने अब क्या सफाई दी?

लिस्ट से पूर्व सीएम का नाम गायब होने पर जब खूब चर्चा शुरू हुई तो उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सामने आकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और विजय बहुगुणा सल्ट उपचुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. उनके नाम गलती से लिस्ट में प्रिंट होने में छूट गए थे. उन्हें पहले ही स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया गया है.

रावत ने साजिश का किया था जिक्र

बता दें कि उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर जनता और पार्टी के विधायकों में जमकर नाराजगी थी. जिसे देखते हुए आखिरकार रावत को हटाया गया. हटाए जाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का दर्द भी एक जनसभा में छलका. जिसमें उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे अभिमन्यु को धोखे से मार दिया गया था. इस दौरान रावत ने साजिश की ओर इशारा करते हुए अपने विरोधियों पर निशाना साधने की कोशिश की. इससे पहले उनसे जब ये पूछा गया था कि सीएम पद से उन्हें क्यों हटाया जा रहा है तो, इस पर उन्होंने कहा था कि इसका जवाब लेने के लिए दिल्ली जाना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×