ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड:BJP विधायक से बोले ग्रामीण- वोट मांगने आए तो लठ तैयार है

बीजेपी विधायक से ग्रामीणों ने पूछा- बताइए अब तक क्या काम किए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड बीजेपी पहले ही अपने बड़े नेताओं की बयानबाजी से परेशान है, वहीं अब बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल है, जो कहीं न कहीं पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल जब एक गांव में पहुंचे तो यहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्होंने जमकर फटकार लगा दी. ग्रामीणों ने विधायक से पूछा कि उन्होंने पिछले 4 साल में क्या किया है? साथ ही एक ग्रामीण ने यहां तक कह दिया कि, अगर चुनाव के दौरान वोट मांगने आए तो गैलरी में लठ रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्रामीणों ने पूछा- क्या काम किया?

दरअसल कोरोना महामारी के दौरान बीजेपी विधायक एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. लेकिन यहां ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों के साथ बहस के दौरान एक शख्स ने विधायक से कहा,

“विधायक जी मेरी बात सुनो, आप विधायक हो आपके पद का सम्मान है, जिस दिन आप विधायक से हट जाओगे और वोट मांगने आओगे तो गैलरी में लठ रखा है, ध्यान रखना इस बात का. ये मैं आपको पूरे गांव की तरफ से बता रहा हूं. आपने कोई काम नहीं किया यहां.”

क्षेत्र की बदहाली के चलते गुस्से में ग्रामीण

ग्रामीणों के सामने विधायक साहब की फजीहत हुई तो उन्होंने बताया कि मैंने अभी आपको अपने किए 10 काम गिनवाए हैं. इस पर ग्रामीण और ज्यादा गुस्सा हुए और उन्होंने कहा कि किसी भी एक आदमी को ले आइए जो कहता हो को आपने काम करवाए हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने विधायक को गांव से बाहर निकलने को कहा.

झबरेड़ा विधानसभा के गांवों में लोगों का कहना है कि विधायक ने कोई भी सुनवाई नहीं की. लोग इलाके में मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी गुस्से में हैं. विधायक इस दौरान लोगों के सामने ये नहीं बता पाए कि उन्होंने क्षेत्र के लिए कौन से विकास कार्य किए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×