ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का पुराना वीडियो और 2015 का ट्वीट वायरल

उत्तराखंड के नए सीएम पर विपक्ष का हमला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. अपने विवादित फैसलों और अफसरशाही को हावी करने के आरोप झेलकर पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया, वहीं नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने विवादित बयानों से खूब सुर्खियां बटोरीं, जिनकी पार्टी ने 4 महीने पूरे होने से पहले ही छुट्टी कर दी. लेकिन अब तीसरे सीएम पुष्कर सिंह धामी को लेकर भी विवाद शुरू हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने शेयर किया धामी का पुराना वाडियो

पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद विपक्षी दलों ने उनका एक पुराना वीडियो वायरल किया. इसके अलावा अब धामी का पुराना ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है. पहले वीडियो की बात कर लेते हैं. आम आदमी पार्टी उत्तराखंड ने धामी के मुख्यमंत्री बनने के ठीक बाद एक वीडियो ट्वीट किया. जिसमें पुष्कर सिंह धामी भाषण देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में वो कहते दिख रहे हैं,

"मैंने किसी का व्यक्तिगत कोई बिगाड़ा नहीं किया. किसी के व्यापार में कोई परेशान नहीं किया, किसी की ठेकेदारी बंद नहीं की. किसी की चोरी बंद नहीं की, जो करता था करता होगा."

हालांकि क्विंट हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो को वायरल कर रहे हैं.

अखंड भारत के नक्शे का ट्वीट वायरल 

वीडियो के बाद अब पुष्कर सिंह धामी का एक पुराना ट्वीट सामने आया है. ये ट्वीट धामी ने 2015 में 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले किया था. जिसमें उन्होंने भारत के नक्शे के साथ बना एक कार्ड शेयर किया. इस कार्ड पर लिखा है- "अखंड भारत हर राष्ट्रभक्त का स्वप्न, अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त"

लेकिन इस नक्शे में भारत की सीमा पड़ोसी देशों तक बताई गई है. यानी तमाम पड़ोसी देशों को भारत में शामिल किया गया है. साथ ही सभी देशों पर भगवा रंग चढ़ा हुआ दिख रहा है. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि धामी ने जो नक्शा ट्वीट किया है, उसमें लद्दाख और पीओके को भारत से अलग दिखाया गया है. हालांकि कुछ बीजेपी समर्थकों ने धामी के इस ट्वीट का समर्थन किया है और कहा है कि अखंड भारत की बात करना कुछ गलत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाराजगी के बीच सीएम पद की शपथ

पुष्कर सिंह धामी खटीमा से लगातार दूसरी बार विधायक हैं और उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इसके अलावा धामी विधायक से सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले नेता बन चुके हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के कई सीनियर नेता इस बात से नाराज चल रहे हैं. जिसमें सबसे बड़ा नाम सतपाल महाराज का है. कांग्रेस से बीजेपी में आए महाराज का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में चल रहा था, लेकिन बीजेपी ने एक बार फिर एक ऐसा नाम चुना, जिसके कयास भी नहीं लगाए जा रहे थे. अब सीनियर नेताओं की नाराजगी के बाद धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×