ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फटी जींस पहन समाज में जाती हैं, क्या संस्कार देंगी’- उत्तराखंड CM

सीएम तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से भी की थी

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड को चुनाव से करीब 1 साल पहले ही तीरथ सिंह रावत के तौर पर अपना नया मुख्यमंत्री मिला है. अब कुर्सी मिलने के बाद सीएम साहब ने सबसे पहले हरिद्वार के शाही स्नान में हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करवा दी. लेकिन इसके बाद सीएम रावत की बयानबाजी खूब चर्चा में है. पीएम मोदी को भविष्य में भगवान राम की तरह पूजे जाने वाला बयान पहले ही सुर्खियां बटोर रहा था, वहीं अब नए नवेले सीएम ने महिलाओं की जींस पर कमेंट कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम को फटी हुई जींस से दिखे महिलाओं के संस्कार

अपने राजनीतिक दिनों की शुरुआत में संघ के प्रचारक रहे सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपना एक किस्सा सुनाया. जिसमें वो महिलाओं के रिप्ड (फटी हुई) जींस से नाराज नजर आ रहे हैं. तीरथ सिंह ने कहा,

“मैं एक दिन जयपुर से आ रहा था, अगले दिन करवाचौथ था. जब मैं जहाज में बैठा और मेरे साथ दो दिन लोग थे. मेरे साथ के लोगों ने कहा कि करवाचौथ है, जाना तो है. सालभर नाराज रखते हैं, तो एक दिन तो खुश रखना है. जहाज में मेरे बगल में एक बहनजी बैठी थीं, बातचीत हुई और जब मैंने उनकी तरफ देखा तो नीचे गम बूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे. हाथ देखे तो कई कड़े थे. जब घुटने देखे तो मैंने पूछा कि कहां जाना है, बोला दिल्ली जाना है. क्या करती हैं, एनजीओ चलाती हूं. मैंने कहा एनजीओ चलाती हूं, घुटने फटे दिखते हैं, समाज के बीच में जाते हैं. क्या संस्कार दोगे.”

यानी सीएम साहब की मानें तो रिप्ड जींस पहनने से समाज में एक बुरा मैसेज जाता है और संस्कार भी ठीक नहीं होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि घुटने फटे दिखते हैं और समाज के बीच जाती हो... यानी अगर कोई महिला रिप्ड जींस पहनकर समाज के बीच जाती हैं तो इसे उनकी नजर में गलत माना जाएगा. अब तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने मुश्किल से एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और वो महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने लगे हैं.

पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से

इतना ही नहीं कुछ दिन पहले, मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद जब तीरथ सिंह रावत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. लेकिन सिर्फ तारीफ तक ही नहीं रहे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम की तरह पूजने की बात कह डाली. उन्होंने अपने इस बयान में कहा था,

“द्वापर और त्रेता युग में राम-कृष्ण हुए और राम ने भी यही समाज का काम किया, इसीलिए उन्हें भगवान मानने लग गए, आने वाले समय में नरेंद्र मोदी को भी इसी रूप में हम मानने लगेंगे. जो काम पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं उसकी जय जयकार होगी, इसीलिए सब कह रहे हैं मोदी है तो मुमकिन है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उठते विरोधी सुरों के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने सभी को चौंकाते हुए तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंप दी थी. इसके बाद से ही तीरथ सिंह रावत अपने हर इंटरव्यू और सभा में पीएम मोदी का गुणगान करते नजर आ रहे हैं. हालांकि राज्य में जनता की नाराजगी को दूर करने और विकास कार्यों को जमीन तक पहुंचाने के लिए उनके पास सिर्फ करीब 10 महीने का ही समय बचा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×