उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गृह, स्वास्थ्य, लोक निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास ही रखा है.
उत्तराखंड में सीएम बनने की रेस में शुमार सतपाल महाराज को पर्यटन और संस्कृति विभाग के साथ सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण विभाग का भी जिम्मा दिया गया है.
प्रकाश पंत को वित्त मंत्रालय और मनोरंजन विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की जिम्मेदारी यशपाल आर्या को मिली है.
मदन कौशिक को शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है. हरक सिंह रावत को वन विभाग मंत्रालय दिया गया है.
किसको क्या मिला ?
- त्रिवेंद्र सिंह रावत (मुख्यमंत्री): गृह, उर्जा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग
- सतपाल महाराज: सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, पर्यटन और संस्कृति विभाग
- प्रकाश पंत: वित्त, एक्साइज, मनोरंजन कर विभाग
- यशपाल आर्य: समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, ट्रांसपोर्ट विभाग
- मदन कौशिक: शहरी विकास विभाग
- हरक सिंह रावत: वन विभाग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)