उत्तराखंड की पल-पल बदलती राजनीति में आज एक नया मोड़ आया. जब पूर्व कांग्रेस नेता सरिता आर्य (Sarita Arya) ने देहरादून स्थित बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मदन कौशिक की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली. बता दें कि जॉइनिंग से पहले ही उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी से 6 साल तक के लिए बर्खास्त कर दिया था.
सरिता आर्य ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया प्रियंका गांधी 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान चला रही हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में ही महिलाओं की अनदेखी हो रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरिता आर्य की बातों को दोहराते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सरिता को बीजेपी ज्वाइन करा दिया है. आपको बता दें सरिता आर्या पहले भी कह चुकी थीं कि अगर बीजेपी मुझे टिकट देगी तो मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाऊंगी. वहीं कांग्रेस ने भी सरिता आर्या पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया है. सरिता आर्य महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)