असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादस्पद बयान दिया है. उत्तराखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या हमने कभी भी राहुल गांधी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे होने का सबूत मांगा.
उन्होंने कहा “बिपिन रावत के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक और राहुल गांधी ने सबूत मांगा.”
“आप किस पिता के बेटे हैं क्या हमने इसका सबूत मांगा है क्या? किस बाप के बेटे हो? आपको सेना से सबूत मांगने का क्या? अगर हमारे सैनिकों ने कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के अंदर बम फोड़ा है तो फोड़ा है, इसमें कैसा विवाद”मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
“भारत राज्यों का संघ नहीं, एक जीवित आत्मा है”
2015 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले असम के सीएम ने राहुल गांधी पर संसद के अंदर भारत को "राज्यों का संघ" बताने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति में लिप्त है.
“राहुल गांधी पीछे पड़ा है कि इंडिया देश नहीं राज्यों का संघ है. क्या ये स्टूडेंट यूनियन है, क्या यह कल्चरल यूनियन है, देश एक जीवित आत्मा होता है, देश यूनियन नहीं होता है”.मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा
हालांकि गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1(1) के अनुसार "भारत अथार्त इंडिया राज्यों का संघ होगा". और यही बात राहुल गांधी ने संसद के अंदर कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)