गोवा में 5 बजे तक 75% मतदान. नॉर्थ गोवा में 75% और साउथ गोवा में 75% वोट पड़े.
उत्तराखंड: 5 बजे तक 59% मतदान
उत्तराखंड में 5 बजे तक 59% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 50%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 57%, चमोली में 3 सीटों पर 59%, चंपावत में 2 सीटों पर 56%, देहरादून में 10 सीटों पर 52%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 67%, नैनीताल में 6 सीटों पर 63%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 51%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 57%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 60%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 52%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 65% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 65% मतदान हुआ.
उत्तराखंड: 3 बजे तक 49% मतदान
उत्तराखंड में 3 बजे तक 49% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 43%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 46%, चमोली में 3 सीटों पर 48%, चंपावत में 2 सीटों पर 47%, देहरादून में 10 सीटों पर 45%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 54%, नैनीताल में 6 सीटों पर 52%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 43%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 45%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 50%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 44%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 53% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 56% मतदान हुआ.