ADVERTISEMENTREMOVE AD

वरुण गांधी ने किसानों के समर्थन का अटल का पुराना वीडियो किया शेयर, सरकार को घेरा

वरुण गांधी पिछले कुछ वक्त से लगातार अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने किसानों को लेकर एक बार फिर अपनी पार्टी को घेरा है. वरुण ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो शेयर कर लिखा है बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में उस समय अटल बिहारी वाजपेयी किसानों के मसले पर तत्कालीन सरकार को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं-

सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं, दमन के तरीके छोड़ दीजिए. डराने की कोशिश मत कीजिये, किसान डरने वाला नहीं है. हम किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं और अगर सरकार दमन करेगी, कानून का दुरूपयोग करेगी, शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नही करेंगे. उनके साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े रहेंगे.

अटल बिहारी वाजपेयी के बहाने इस बार वरुण गांधी ने सरकार पर सीधा निशाना साधने की कोशिश की है. दरअसल,गन्ने की कीमत का मसला हो या लखीमपुर खीरी हिंसा का मामला. वरुण गांधी लगातार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर या ट्वीट करके पार्टी लाइन से अलग हटकर अपनी बात रख रहे हैं.

वरुण के इन बयानों की वजह से पार्टी के लिए लगातार असहज स्थिति पैदा हो रही है और शायद इसी वजह से इस बार उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×