ADVERTISEMENTREMOVE AD

मनसुख मांडविया से लेकर नितिन पटेल तक, गुजरात में CM की रेस में कौन-कौन शामिल?

बीजेपी और आरएसएस के गलियारों में गोरधन जदाफिया और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की भी चर्चा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने राज्य में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा के लिए दिसंबर 2022 में चुनाव होने हैं. रुपाणी के इस्तीफे के साथ ही गुजरात में नए सीएम की दौड़ शुरू हो गई है. आइये देखते है कौन हैं इस रेस में आगे और किन पर रहेगी सबकी नजर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात बीजेपी नेता यमल व्यास ने कहा कि "हमें विश्वास है कि कल या परसों में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी. नए निरीक्षकों के नाम दिल्ली से तय होंगे. यहां के अगले मुख्यमंत्री का चुनाव यहां के विधायक करेंगे"

जानकारों की माने तो संभावित मुख्यमंत्री के रूप में मौजूदा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल, राज्य के कैबिनेट मंत्री आरसी फालदू और गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल का नाम आगे चल रहा है.

इनके अलावा बीजेपी और आरएसएस के गलियारों में गोरधन जदाफिया और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की चर्चा है.

नितिन पटेल, उपमुख्यमंत्री गुजरात

बीजेपी और आरएसएस के गलियारों में गोरधन जदाफिया और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की भी चर्चा

65 वर्षीय नितिन रतिलाल पटेल 5 अगस्त 2016 से गुजरात के उपमुख्यमंत्री हैं. इसके साथ उनके पास वित्त, स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, परिवार कल्याण, सड़क और भवन , कैपिटल प्रोजेक्ट जैसे पोर्टफोलियो हैं.

0

मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

बीजेपी और आरएसएस के गलियारों में गोरधन जदाफिया और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की भी चर्चा

मनसुख मांडविया

(फोटो:PTI)

गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुख मंडाविया वर्तमान केंद्रीय सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं. डॉ. हर्षवर्धन के स्थान पर मंडाविया को नया स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था. मंडाविया ने इससे पहले केंद्र में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया था.

2016 में मंडाविया को केंद्रीय मंत्रिपरषद में बतौर राज्यमंत्री शामिल किया गया था. साल 2012 में वे राज्यसभा के लिए चुने गए और साल 2018 में फिर से राज्य सभा के लिए चुने गए.

सीआर पाटिल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी और आरएसएस के गलियारों में गोरधन जदाफिया और पुरुषोत्तम रूपाला के नाम की भी चर्चा

गुजरात के नवसारी संसदीय सीट से तीन बार के सांसद सीआर पाटिल जुलाई 2020 से गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष हैं. 66 वर्षीय पाटिल पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं. कहा जा रहा है कि उन्हीं की सिफारिश के बाद विजय रुपाणी का पत्ता कटा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×