ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में दलित के आत्मदाह पर हिंसा, हिरासत में जिग्नेश मेवाणी

दलित कार्यकर्ता के आत्मदाह के बाद गुजरात में कई जगहों पर प्रदर्शन हिंसा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दलित कार्यकर्ता की मौत के खिलाफ प्रदर्शन में दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी को हिरासत में लिये जाने के बाद गुजरात में गांधीनगर, अहमदाबाद और मेहसाणा समेत कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने अहमदाबाद के वडाज में एक कार में आग लगा दी और पाटन, गांधीनगर और ऊंझा में रास्ता रोक दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेवाणी ने कहा, पुलिस ने बदतमीजी की

रविवार की सुबह वनकर की मौत पर जिग्नेश मेवाणी अपने समर्थकों के साथ अहमदाबाद में सरसपुर इलाके में प्रदर्शन के लिए निकल आए लेकिन पुलिस ने 70 लोगों के साथ उन्हें हिरासत में ले लिया. मेवाणी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की और उन्हें कार से घसीट कर नीचे उतार दिया. जबकि पुलिस का आरोप था कि मेवाणी ने उसके साथ बदतमीजी की.

मेवाणी ने पाटन में डीएम ऑफिस के सामने आत्मदाह करने वाले भानु वानकर की मौत के मामले लोगों से सारंगपुर में बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के पास इकट्ठा होने की अपील की थी. हालांकि पुलिस ने मेवाणी का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं जिग्नेश मेवानी और उनके साथियों ने पुलिस के इस कदम को गलत बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

62 साल के दलित कार्यकर्ता भानु वानकर ने 15 फरवरी को एक दलित परिवार के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर पाटन के कलक्टर के दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लिया था. अगले दिन वानकर की अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

देखें - वीडियो | बूचड़खानों पर बैन के बाद दलित क्यों कर रहे हैं पलायन?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×