ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

नीतीश कैबिनेट से VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बर्खास्त, राज्यपाल ने लगाई मुहर

VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी अब ना तो विधायक हैं ना ही मंत्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया है. बिहार (Bihar) सरकार ने बताया कि बिहार के राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को अब राज्य के कैबिनेट से हटा दिया गया है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी अब ना तो विधायक हैं और ना ही नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की थी, वहीं इसकी मांग बीजेपी ने की थी.

बीजेपी ने उनके तीन विधायकों को शामिल करने के बाद साहनी को इस्तीफा देने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया था कि उन पर कोई भी निर्णय लेना मुख्यमंत्री का विशेष विशेषाधिकार है.

दरअसल मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. मुकेश सहनी की VIP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा था. मुकेश सहनी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गई.

हाल ही में सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में चले गए हैं. मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले पर बयान में कहा था कि वो मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और कहा कि ये फैसला नीतीश कुमार के हाथ में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×