ADVERTISEMENTREMOVE AD

JK: आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद पहले DDC चुनाव में वोटिंग जारी

इस चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और उसके सहयोगियों ने गठबंधन बनाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर में दोबारा राजनीतिक प्रक्रिया को गति देने के पहले कदम में डिस्ट्रिक्ट डिवेल्पमेंट काउंसिल (DDC) के चुनाव हो रहे हैं. इसके साथ ही पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों के उपचुनाव भी हो रहे हैं.

5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद यह राज्य में पहली बड़ी राजनीतिक गतिविधि है. आज, मतलब 28 नवंबर से शुरू होकर यह चुनाव 19 दिसंबर तक जारी रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इन आठ चरणों के चुनावों में 12,153 सरपंचों और पंचों को चुना जाएगा. यह चुनाव कश्मीर घाटी के 10 जिलों में फैले 24 ब्लॉक और जम्मू डिवीजन के 6 जिलों के 53 ब्लॉक के लिए आयोजित किए जा रहे हैं.

शनिवार को राज्य में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो दोपहर दो बजे तक जारी रहेगी. चुनावों के नतीजे 22 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

बीजेपी के खिलाफ राज्य की पार्टियों का गठबंधन

चुनावों में दो गठबंधन प्रतिस्पर्धा में हैं. इनमें PDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू एंड कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने बीजेपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ गठबंधन किया है. बता दें शुरू में BDC चुनावों का PDP और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी राज्य की पार्टियों ने बॉयकॉट कर दिया था.

लेकिन बाद में इन पार्टियों ने मिलकर पीपल्स अलायंस फॉर द गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) बना लिया, जो क्षेत्र में बीजेपी और उसके सहयोगियों का विरोध करेगा. साथ ही जम्मू और कश्मीर में 5 अगस्त, 2019 से पहले वाली राजनीतिक स्थिति को दोबारा लागू करने की मांग करेगा.

पढ़ें ये भी:ईरान के टॉप मिलिट्री साइंटिस्ट की हत्या, इजरायल पर लगा आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×