ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई गुरदासपुर सीट पर आज वोटिंग

विनोद खन्ना के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी सांसद और अभिनेता विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई गुरदासपुर सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी-अकाली गठबंधन के लिए यह सीट बचाना बड़ी चुनौती बन गया है. इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

बीजेपी की तरफ से स्वर्ण सलारिया चुनाव मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़. आप ने रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजुरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में लगभग 15 लाख मतदाता हैं. सभी मतदान केंद्रों पर वीवीपीएटी का इस्तेमाल होगा. मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा और 15 अक्टूबर को नतीजा घोषित किया जाएगा. भाजपा उम्मीदवार सलारिया और कांग्रेस उम्मीदवार जाखड़ ने अपने-अपने वोट डाल दिए हैं.

इस उपचुनाव को पंजाब की अमरिंदर सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा माना जा रहा है. वहीं बीजेपी ने अपनी सीट बचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×