लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था. पहली सीट केरल की वायनाड और दूसरी सीट यूपी की रायबरेली. राहुल ने दोनों ही सीटों से जीत दर्ज की. अब मसला है कि राहुल को किसी एक सीट से इस्तीफा देना होगा, क्योंकि संविधान के मुताबिक कोई भी नेता दो सीट से सांसद नहीं रह सकता. राहुल गांधी केरल दौरे पर हैं और 12 जून को उन्होंने एक रोड शो किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह वायनाड से इस्तीफा देंगे या रायबरेली से..आइये जानते हैं.
"मैं तय नहीं कर सकता"-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार, 12 जून को उत्तरी केरल जिले में एक रोड शो किया और कहा कि वह यह तय नहीं कर सकते कि एक सांसद के रूप में वायनाड या रायबरेली का प्रतिनिधित्व करना है या नहीं.
एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मैं खुद को दुविधा में फंसा हुआ पाता हूं, किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचने में असमर्थ हूं. क्या मुझे वायनाड का सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करना चाहिए या रायबरेली में बनें रहना चाहिए?".
केरल के वायनाड से लागातर दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद पहली बार गांधी परिवार वायनाड की जनता का समर्थन के लिए धन्यवाद देने के लिए मंच पर आए. राहुल गांधी ने रायबरेली से भी जीत दर्ज की है.
चुनाव जीतने के बाद राहुल गांधी की यह पहली केरल यात्रा है. इस दौरान राहुल ने अपनी भाषण में कहा- "नफरत को प्यार और स्नेह से, अहंकार को विनम्रता से हराया गया है.'' राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड और रायबरेली दोनों उनके फैसले से खुश होंगे.
केरल में रैली में दिए गए राहुल के भाषण की मुख्य बातें
"2024 के लोकसभा चुनावों में लड़ाई संविधान की रक्षा के लिए थी"
"मुझे आपसे फिर मिलने का इंतज़ार रहेगा"
"मैं आपसे वादा करूंगा कि वायनाड और रायबरेली दोनों मेरे फैसले से खुश होंगे"
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान से कोई निर्देश नहीं मिलता है कि पीएम की तरह क्या करना है"
पीएम मोदी को अब अपना रवैया बदलना होगा क्योंकि भारत की जनता ने उन्हें स्पष्ट संदेश भेज दिया है.
एडवन्ना में रोड शो का मार्ग, जो वायनाड लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है, हजारों यूडीएफ कार्यकर्ता और समर्थक कांग्रेस नेता के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे. कोझिकोड हवाईअड्डे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का गले लगाकर स्वागत किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)