पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां नेताओं के बीच टीएमसी छोड़ने की होड़ लगी थी, वहीं अब बीजेपी से टीएमसी में आने के लिए विधायक और नेता जद्दोजहद कर रहे हैं. मुकुल रॉय के बाद बीजेपी को फिर एक बड़ा झटका लगा है. अलीपुरद्वार के बीजेपी जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा भी टीएमसी में शामिल हो चुके हैं. गंगा प्रसाद के साथ उनके कई समर्थक भी टीएमसी में शामिल हुए हैं.
जिले की सभी सीटें जीती थी बीजेपी
बीजेपी के लिए गंगा प्रसाद शर्मा का टीएमसी में जाना बड़ा झटका इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा चुनावों में इस जिले की सभी पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. बताया जा रहा है कि इसमें मुकुल रॉय की बड़ी भूमिका है. क्योंकि जब गंगा प्रसाद शर्मा टीएमसी में शामिल हो रहे थे तो खुद मुकुल रॉय भी वहां मौजूद थे.
बीजेपी से टीएमसी में शामिल होते हुए गंगा प्रसाद शर्मा ने कहा कि, पार्टी की लीडरशिप ने सुनना बंद कर दिया था. बीजेपी छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कई महीने पहले ले लिया गया था. लेकिन चुनाव सामने आते देख ऐसा नहीं किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)