ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

बंगाल:ममता के खिलाफ BJP का प्रदर्शन,गवर्नर ने बुलाई 4 दलों की बैठक

बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च निकाल रही है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में बुधवार को बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक पार्टी के मार्च में हिस्सा लिया, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें की.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद एस.एस. अहलूवालिया और मुकुल रॉय की अगुवाई में लालबाजार तक 'निंदा मार्च' शुरू किया. ये प्रदर्शन बीजेपी के कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के खिलाफ और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के खराब होने की वजह से आयोजित किया गया.

बता दें, बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा जारी है. बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें कई बार सामने आई हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि चुनाव बाद हिंसा में 10 मारे गए लोगों में से आठ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से हैं, जबकि दो बीजेपी से हैं. उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर मृतकों की संख्या गलत बताने का आरोप लगाया.

वहीं, बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने सोमवार को दावा किया था कि चुनाव बाद हिंसा में बीजेपी के सात कार्यकर्ता मारे गए हैं, जबकि तीन अन्य लापता हैं और उनके मारे जाने का अंदेशा है.

इस मामले से जुड़े सभी अपडेट जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

8:05 PM , 12 Jun

पुलिस के लाठीचार्ज में घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

ADVERTISEMENTREMOVE AD
4:37 PM , 12 Jun

बीजेपी महासचिव ने कहा, "जब तक ममता जी का अहंकार नहीं टूटेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा"

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “आज बहुत दिनों बाद पश्चिम बंगाल सरकार की अप्रजातांत्रिक सरकार के खिलाफ प्रजातांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे थे. फिर ममता जी ने अपना अप्रजातांत्रिक हिटलरशाही वाला रूप दिखाया. लगभग पचास हजार से ज्यादा कार्यकर्ता थे, अचानक आंसू गैंस के गोले दागे गए. हम पर लाठी चार्ज किया. काफी कार्यकर्ता घायल हुए हैं. लेकिन हम इस हिटलरशाही के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक ममता जी का अहंकार नहीं टूटेगा, तब तक प्रजातांत्रिक तरीके से हमारा आंदोलन चलता रहेगा.”

4:32 PM , 12 Jun

आंदोलनकारी न तो हिंसक थे न कानून हाथ में लिया, फिर भी बरसाई लाठियां: BJP

4:32 PM , 12 Jun

बंगाल: बीजेपी का लाल बाजार मार्च

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 12 Jun 2019, 1:57 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×