ADVERTISEMENTREMOVE AD

प. बंगाल उपचुनाव: तीनों सीटों पर TMC का कब्जा, BJP खाली हाथ

उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी ने तीनों सीटों जीत ली हैं. बीजेपी यहां एक भी सीट नहीं जीत पाई और वो खाली हाथ रह गई. कलियागंज सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है, वहीं खड़गपुर सीट से भी टीएमसी ने बाजी मारी है. प्रदीप सरकार 20811 वोटों से जीत गए हैं. उपचुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को हुए थे.

जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है- ये लोगों की जीत है, ये विकास की जीत है. जनता ने बीजेपी को नकार दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पश्चिम बंगाल की खड़गपुर, करीमपुर, और कालियागंज सीट वोट डाले गए थे. तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन बाजी टीएमसी ने मारी

वाम मोर्चा और कांग्रेस ने यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ा है. इस तरह खड़गपुर और कालियागंज में कांग्रेस और करीमपुर में वाम मोर्चा की प्रमुख पार्टी माकपा ने उम्मीदवार उतारे थे.
कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रॉय के निधन के कारण कालियागंज सीट पर उपचुनाव कराने पड़े, वहीं खड़गपुर सदर के बीजेपी विधायक दिलीप घोष के इसी साल मेदिनीपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण यहां चुनाव कराए गए.

इसी तरह नादिया जिले में करीमपुर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव जीतने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×