ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल: BJP सांसद के घर के पास क्रूड बम से हमला, 3 लोग घायल

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. उत्तरी 24 परगना के जगदल इलाके में क्रूड बम से हमले की खबर है, हमले में एक बच्चे समेत 3 लोग घायल भी हुए हैं. हमले वाली जगह से कुछ दूरी पर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह रहते हैं. अर्जुन सिंह ने बताया कि करीब 15 जगह बम फेंके गए हैं. कुछ लोगों से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और बम से हमला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता मुकुल राय ने कहा है कि इस घटना की शिकायत वो चुनाव आयोग से करेंगे. वहीं बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-

टीएमसी ‘हिंसा की राजनीति’ का पर्याय है. आचार संहिता के लागू होने के बाद भी वहां बमबारी और गोलियां बरस रही हैं. चुनाव आयोग को इसे एक चेतावनी के रूप में लेना चाहिए, नहीं तो हमें संदेह है कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो पाएगा.’

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं, इससे पहले कई जगह से हिंसक घटनाओं की खबर आई. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान घायल हो गईं और उनके पैर में प्लास्टर तक लगाना पड़ा, जिसकों लेकर भी राजनीति जारी है,

ये भी पढ़ें- ‘TMC लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा’- बीजेपी की EC से शिकायत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×