ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता को एक और झटका, खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी से इस्तीफों का दौर लगातार जारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में चुनावी तूफान उठने से पहले ही सीएम ममता बनर्जी के साथी टीएमसी के जहाज से कूदने लगे हैं. अब एक और विधायक ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि टीएमसी विधायक और मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले कई विधायक और मंत्री टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालांकि ममता ने कहा है कि वो विधायक के पद पर बने रहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेल मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को लगने वाला ये एक और बड़ा झटका है. शुक्ला ममता सरकार में खेल मंत्री का पद संभाल रहे थे.

हालांकि रिपोर्ट्स का कहना है कि शुक्ला ने सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल को भेजे गए अपने इस्तीफे में राजनीति से संन्यास लेने की बात कही है. हालांकि उनकी तरफ से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ममता बोलीं- विधायक बने रहेंगे शुक्ला

शुक्ला के इस्तीफे को लेकर अब ममता बनर्जी की तरफ से भी बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि विधायक ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि उन्हें फिलहाल स्पोर्ट्स के लिए थोड़ा ज्यादा वक्त चाहिए, इसीलिए वो मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं. लेकिन वो विधायक बने रहेंगे. इसे नकारात्मक तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए.

टीएमसी के कई नेता बीजेपी में हुए थे शामिल

बता दें कि इससे पहले टीएमसी के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मोंडल समेत करीब 6 पार्टी विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की थी. अमित शाह की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने पाला बदला था. इसके बाद शाह ने ममता पर तंज कसते हुए कहा था कि चुनाव आते-आते सिर्फ दीदी अकेली ही टीएमसी में रह जाएंगीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×