ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल होंगे मिथुन चक्रवर्ती? विजयवर्गीय से होगी मुलाकात

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन से उनकी बातचीत हुई है और मुलाकात भी होने जा रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, अब खुद प्रधानमंत्री मोदी राज्य में पहली चुनावी रैली करने जा रहे हैं. लेकिन इस रैली से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खुद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन से उनकी बातचीत हुई है और मुलाकात भी होने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात के बाद फैसला

दरअसल एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कयास जारी थे, जिनमें कहा जा रहा था कि मिथुन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन किसी बड़े नेता की तरफ से इसे लेकर बयान सामने नहीं आया था.

इन तमाम अटकलों के बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि उनकी फोन पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ बातचीत हुई है और शनिवार 6 मार्च को मुलाकात भी होने जा रही है. जिसके बाद ही वो मिथुन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कुछ बोल पाएंगे. 

पीएम के साथ मंच साझा कर सकते हैं मिथुन

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 7 मार्च से पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड से अपनी पहली चुनावी रैली का आगाज करेंगे. इसी चुनावी रैली के दौरान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी पीएम के साथ मंच साझा कर सकते हैं. बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत के बाद अगर मिथुन बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये पार्टी के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी.

0

बीजेपी में चुनाव से पहले कई बंगाली सितारे शामिल हो चुके हैं, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े एक्टर का शामिल होना पार्टी को कहीं न कहीं फायदा पहुंचाएगा. पूरे देश के अलावा पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.

हालांकि मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से उन्हें राज्यसभा भेजा था. उन्हें साल 2014 में सांसद बनाया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×