ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में दल-बदल कानून पूरी तरह होगा लागू- जगदीप धनखड़

मकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में हुए थे शामिल, अब राज्यपाल ने की दल-बदल कानून की बात

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बनाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं को लेकर टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि, 17 मई को भारत का संविधान कलंकित हुआ था. जब मुख्यमंत्री सीबीआई दफ्तर में 6 घंटे तक रहीं थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता के खिलाफ जमकर बरसे धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उस दिन का जिक्र किया जब सीबीआई ने नारदा घोटाला मामले में टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि,

“मेगा करप्शन के अंदर जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, CBI उन्हें अपने दफ्तर ले गई. मुख्यमंत्री वहां 6 घंटे तक रहीं, वहां उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ो वरना मुझे गिरफ्तार करो. मेरा सिर उस दिन शर्म से झुक गया.”

बंगाल में दल-बदल कानून पूरी तरह से होगा लागू- राज्यपाल

इतना ही नहीं, बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने को लेकर भी धनखड़ खूब बरसे. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में पिछले 10 साल में दल-बदल कानून के तहत कोई कारगर कार्रवाई नहीं हुई. तिलजला और चंदन नगर की घटनाएं, दो सांसदों, विधायकों के साथ क्या हुआ? ये अराजकता है!

धनखड़ ने कहा कि, संवैधानिक पद पर रहते हुए मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि एंटी डिफेक्शन लॉ बंगाल में पूरी तरह से लागू होगा. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले इसकी ज्यादा जरूरत यहां है. इस बयान के जरिए उन्होंने मुकुल रॉय के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की बात छेड़ी.
0

राज्यपाल के अलावा टीएमसी से बगावत कर बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी ने भी दल-बदल कानून का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि,

“तोड़ना-जोड़ना टीएमसी की डर्टी पॉलिटिक्स का एक हिस्सा है. वो पिछले 10 सालों से यही कर रहे हैं और किसी ने इसका विरोध नहीं किया. लेकिन अब इसका विरोध हो रहा है और दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुवेंदु अधिकारी समेत कई विधायकों ने सौंपा ज्ञापन

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी समेत विपक्ष के 50 विधायकों ने राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की. जिसके बाद धनखड़ ने कहा कि, प्रतिपक्ष के नेताओं ने मुझे एक ज्ञापन दिया है और उस ज्ञापन में उन्होंने पश्चिम बंगाल की भयावह स्थिति का वर्णन किया है और प्रमुख रूप से चार बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की रिकॉर्ड जीत के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. जिन्हें लेकर बीजेपी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार ममता सरकार पर हमलावर हैं. धनखड़ ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया. जहां उन्हें लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×