ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गोली मारो’ के नारों को महत्व देने की जरूरत नहीं- जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ऐसे नारों पर मीडिया को सावधान रहने को कहा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि शहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में आते वक्त कुछ बीजेपी “समर्थकों” के लगाए गए “देश के गद्दारों को, गोली मारो...” जैसे भड़काऊ नारों को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने कुछ लोगों के ऐसे नारे लगाने को नजरअंदाज करने की सलाह दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल ने मीडिया को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. उनके मुताबिक मीडिया को ऐसे नारे लगाते हुए सावधानी बरतनी चाहिए. धनखड़ ने कहा,

“भारत जैसे देश में जहां विशाल आबादी रहती है कुछ लोगों द्वारा नारे लगाया जाना मायने नहीं रखता और मीडिया को ऐसे मामलों की रिपोर्टिंग करते वक्त समझदारी भरी भूमिका निभानी चाहिए.”
0

धनखड़ ने आगे कहा, “मान लीजिए यहां एक हजार लोग हैं और एक व्यक्ति कुछ कहता है....यह उसके लिए 100 फीसदी है...मेरे लिये यह .01 प्रतिशत. यह देश बेहद सकारात्मकता वाला है...यह बहुत बड़ा देश है.” उन्होंने कहा, “मैं मीडिया से अपील करूंगा कि तुलनात्मक रहें और सनसनी से दूर रहें. यह सार्वजनिक जीवन में बेहद जिम्मेदार रहने का समय है.” बीजेपी के तीन “समर्थकों” को नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×