जिहादी समूहों से खुद को खतरा बताने के बाद फायरब्रांड हिंदू नेता साध्वी प्राची ने बुधवार को कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक मिनी पाकिस्तान (छोटा पाकिस्तान) में बदल गया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वे फतवा जारी करने वालों से सख्ती से निपटें.
मैं आशंकित महसूस करती हूं: साध्वी प्राची
उन्होंने कहा, "अभी तक में बिना किसी भय के देश में भ्रमण करती थी, लेकिन लखनऊ में कमलेश तिवारी और मेरठ में मुकेश शर्मा की हत्या के बाद मैं आशंकित महसूस करती हूं." लखनऊ में 18 अक्टूबर को तिवारी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. शव परीक्षण के बाद बुधवार को खुलासा हुआ कि हिंदू समाज पार्टी के नेता को 15 बार चाकू मारा गया और चेहरे में गोली मारी गई थी.
तिवारी की मौत के बाद साध्वी प्राची ने दावा किया था कि उनकी जान का खतरा है और तिवारी की मौत के पीछे जिहादी समूहों (इस्लामी आतंकियों) का हाथ है.हरिद्वार में पत्रकारों से रविवार को बात करते हुए उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकार से खुद के लिए सुरक्षा की मांग की थी.
जिस दिन तिवारी की हत्या हुई उसी दिन मेरठ में भी मुकेश शर्मा नाम के वकील की भी हत्या कर दी गई थी. साध्वी प्राची बुधवार को मृतक मुकेश के परिजनों से मुलाकात करने रामपुर पहुंची थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)