दिल्ली में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. नेता, अभिनेता और कार्यकर्ता वोटरों को रिझाने और मनाने में लगे हैं. लेकिन कुछ लोग हैं, जो परदे के पीछे से पार्टी का मैसेज लोगों तक पहुंचा रहे हैं. इसी परदे के पीछे की हकीकत जानने के लिए हम पहुंचे बीजेपी के सोशल मीडिया सेंटर.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी के मैसेज को घर-घर पहुंचाने के लिए करीब 600 लोगों की टीम इस सोशल मीडिया अभियान से जुड़ी हुई है. एमबीए से लेकर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आये युवा इसका हिस्सा हैं.
कुणाल कपूर सोशल मीडिया कन्वेनर, पेरिस से एमबीए करने के बाद कॉर्पोरेट कंपनी में जॉब करने के बजाये बीजेपी से जुड़ गए.
सोशल मीडिया पर कितने लोगों से जुड़े हैं आप लोग?
आपकी टीम में कितने लोग हैं?
सोशल मीडिया सेंटर में काम करने वाले लोगों को कितनी सैलरी मिलती है?
हैश टैग का क्या खेल है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)